हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार से देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर अब सफर करना और भी आसान हो गया है। उत्तराखंड का सबसे लम्बा हरिपुरकलां फ्लाईओवर पर बुधवार से आवाजाही शुरू हो गई है। इससे मोतीचूर रेलवे स्टेशन क्रासिंग फाटक पर लगने वाले जाम से लोगो को निजात मिलेगी। इस पुल की लम्बाई लगभग 2 किलोमीटर है।
इसके साथ इस पुल का नाम उत्तराखण्ड के सबसे लम्बे पुल के रूप में दर्ज हो गया। प्रदेश के इस सबसे लम्बे फ्लाईओवर के जरिए सप्तऋषि चेक पोस्ट से होकर हरिपुरकलां का बाजार, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क का एंट्री गेट और सूखी नदी के साथ साथ जंगल का एरिया पार कर, राजाजी के बीच वन क्षेत्र में तीन मोरी पुलिया तक पहुंचा जा सकेगा। हाईवे प्रशासन की तरफ से एक दिन पहले ट्रायल कर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया। जिसके बाद अब इस फ्लाई ओवर के खुलने से इस मार्ग पर चलने वालों को काफी राहत मिलने वाली है। पहले इस इलाके में काफी जाम रहता था, जिसके चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इस पुल के जरिए आप ना सिर्फ ट्रैफिक मुक्त सफर कर सकेंगे बल्कि समय से अपने गंतव्य तक भी पहुंच सकेंगे।
भाजपा पार्षदों द्वारा विकास कार्यों हेतु बोर्ड अधिवेशन बुलाने की मांग
Fri Jan 22 , 2021