किसानों के साथ खड़ी है उत्तराखंड सरकार: रेखा आर्या

Prashan Paheli
देहरादून: खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को सहसपुर राजकीय अन्न भंडार क्रय केंद्र और बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। विभागीय मंत्री ने किसानों को धान खरीद में आ रही दिक्कतों को सुना, साथ ही किसान भाइयों के साथ फोन पर वार्ता कर उन्हें समय पर मिल रहे भुगतान के बारे में जानकारी ली। किसान भाइयों द्वारा उन्हें बताया गया कि उन्हें धान खरीद का भुगतान समय पर प्राप्त हो रहा है। साथ ही खाद्य मंत्री ने क्रय केंद्र में विभागीय अधिकारियों से किसानों को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे किसान भाइयों को उनके धान खरीद का भुगतान समय पर प्राप्त हो रहा है और वह सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा ही हमारी सरकार किसान भाइयों के साथ खड़ी है और सरकार किसानों के हितों के लिए हर समय तैयार है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज सरकार डिजिटल कृषि मिशन पर काम कर रही है, ताकि किसान सीधे सरकार तक पहुंच सकें और सरकार सभी किसानों तक पहुंच सके।देश के छोटे किसानों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इस दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, ताकि खेती-किसानी की चुनौतियों को कम किया जा सके और किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर आरएफसी बीएल राणा, डिप्टी आरओ अनु जयकर, मोनिका अरोरा मार्केटिंग इंस्पेक्टर, किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव संजीव शर्मा, फुरकान, मीर हसन सहित विभागीय अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।
Next Post

गणेश जोशी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

देहरादून: वायरल के बाद स्वस्थ होने के उपरान्त अपने कैम्प कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी का भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया। मंत्री गणेश जोशी पिछले 15 दिनों से चिकनगुनिया नामक बीमारी से ग्रसित थे। स्वागत कार्यक्रम के बाद […]

You May Like