शहरी विकास मंत्री द्वारा कुम्भ मेला के कार्यों का निरीक्षण

Prashan Paheli

हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार कुंभ 2021 दिव्य, भव्य और कोविड संक्रमण से सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार कुम्भ मेला की तैयारी के लिये पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
उन्होंने हरिद्वार कुंभ के मद्देनजर हाईवे पर बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलों के नीचे चल रहे पेंटिंग कार्य का भी अवलोकन किया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि संतों की सहमति से कुंभ के कार्य होंगे। संत महात्माओं की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कोविड को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार की गाइड लाइनों का पालन करेंगे। आरटीपीसीआर की व्यवस्था भी होगी। हरिद्वार में कोविड अस्पताल का निर्माण भी कराया जा रहा है। कुम्भ के दौरान स्वच्छता को भी फोकस किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनवरी तक सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे जिसमें सौंदर्यीकरण, अंडरग्राउंड गैस, अंडरग्राउंड बिजली, हाईवे पर पुलों का निर्माण, अंडर पास, सीवरेज, हरकी पौड़ी पर सौंदर्यीकरण सहित सारे कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे। जनवरी में हरिद्वार पूरी तरह सुसज्जित होकर कुंभ में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार रहेगा।

Next Post

मेलाधिकारी द्वारा कुम्भ में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के सम्बन्ध में बैठक

हरिद्वार। मेलाधिकारी कुम्भ श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुयेे कुम्भ के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुम्भ में आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में चर्चा हुई कि जो भी कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश […]

You May Like