उपनल और संविदा कर्मचारी को ईपीएफ की उच्च पेंशन स्कीम से जुड़ने का अवसर मिलेगा

Prashan Paheli

देहरादून: राज्य में कई कर्मचारी प्रदेश के बाहर से नियुक्त किए गए है। अनेक विभागों के उपनल और संविदा कर्मचारियों को ईपीएफ की उच्च पेंशन स्कीम से जुड़ने का अवसर मिलेगा। कर्मचारी और विभाग अपनी आपसी सहमति के बाद 3 मार्च तक योजना से जुड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं। 15000 की वेतन सीमा भी ईपीएफ द्वारा हट दी गई है।

विभाग और कर्मचारियों की सहमति के बाद वर्कर अपनी पूरी वेतन पर ईपीएफ का लाभ ले सकते है। ईपीएफओ मुख्य कार्यालय के क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर अपराजिता की ओर से सभी जोनल और रीजनल अधिकारीयों को इसके आदेश दिए गए हैं। उत्तराखंड में उपनल के 22000 से अधिक कर्मचारी हैं जो ईपीएफ का आवेदन करने के लिए योग्य हैं और इस योजना से सभी उच्च पेंशन स्कीम के दायरे में आएंगे।

Next Post

अमेरिकी संस्था देगी सरकार को बिजली खपत और बचत की जानकारी, 2025 तक ऊर्जा जरूरतों का करेगी आंकलन

देहरादून:  उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2025 तक ऊर्जा जरूरतों का आंकलन करने के लिए मैकेंजी नाम की अमेरिका संस्था को इसकी जिम्मेदारी दी है। मैकेंजी, इस बारे में सरकार को बतायेगी कि कहां पर कितनी बिजली खपत होने की जरूरत है। साथ ही ये भी बतायेगी कि किस विभाग में […]

You May Like