संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को सौंपा मांग पत्र

Prashan Paheli

हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ मेला 2021 के पावन पर्व शाही स्नान के दौरान तीर्थ नगरी हरिद्वार में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालु पर राज्य सरकार द्वारा जटिल प्रक्रिया को संशोधित व सरलीकरण किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन के दूसरे दिन पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में कोटद्वार से देहरादून जाते समय चंडी चौराहे के समीप सिंचाई विभाग के बंगले में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को अपना एक सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कुंभ मेला 2021 के आयोजन में सख्ताई करने का उद्देश्य यह है कि अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों की वजह से कुंभ मेला यात्रा के दौरान कोरोना महामारी विकराल रूप ना लेले। इसीलिए सरकार की ओर से कुंभ मेले को लेकर यात्री प्रवेश पर सख्ताई बढ़ती जा रही है, लेकिन व्यापारियों व सामाजिक संगठनों व संयुक्त मोर्चा की ओर से एसओपी को लेकर जो मांग की जा रही है, उस पर सरकार की ओर से कई दौर की कैबिनेट की बैठकों में चर्चा की जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त मोर्चे की न्यायसंगत मांगों पर आगामी कैबिनेट की बैठक में पुनः चर्चा की जाएगी और हरिद्वार के व्यापारी व अन्य सामाजिक संगठनों होटल, धर्मशाला, ऑटो, रिक्शा यूनियन, सुमो यूनियन इत्यादि क्षेत्रों में अपना व्यापार संचालित करने वाले सभी व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर कुंभ मेला 2021 के आयोजन में तीर्थयात्री भी आएं और धर्मनगरी हरिद्वार का समस्त व्यापार संचालित हो। इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर सरकार की ओर से निर्णय लिए जाएंगे।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि व्यापारी प्रदेश के आर्थिक विकास की रीढ़ है और हरिद्वार का व्यापारी तो कोरोना में भी अपने दुख को भूलकर लोगों की सहायता करता रहा है, पर अब व्यापारी की कमर टूट गई है। अक्टूबर 2019 से अब तक हरिद्वार की दुकानो के ताले नही खुले है। व्यापारी, कुंभ मेला व सरकार की ओर आशा भरी नज़रों से देख रहा है। ऐसे मे एसओपी मे लचीलापन लाया जाना बहुत ज़रूरी है।

ज्ञापन देते हुए प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजे कि हरिद्वार के कुंभ मे लागू एसओपी के चलते यात्री के आने की कोई उम्मीद नही है। इतने सख़्त नियमों का पालना कोई नहीं कर पाएगा और यदि कुंभ फ़ेल हुआ तो हरिद्वार का व्यापारी सड़क पर आ जाएगा। हरिद्वार का व्यापारी हमेशा सरकार के साथ खड़ा हुआ है, कोई भी संकट आया है तो व्यापारियों ने आगे बढ़कर साथ दिया है। अब व्यापारी टूटने की कगार पर खड़ा हुआ है। ऐसे मे कुंभ ही व्यापारी की आख़री उम्मीद है, इसलिए एसओपी मे लागू नियमो मे सरलता लाई जानी चाहिए।

हरिद्वार पहुँचे कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से एसओपी में सरलीकरण किये जाने की मांग करते संयुक्त मोर्चे के संगठनों की ओर से ज्ञापन देते प्रवीण शर्मा, सुमित अरोड़ा, राजेंद्र पाल, मंजू सिंह तोमर, नितीश अग्रवाल, दीपक मेहरा, जयसिंह बिष्ट, विशाल मूर्तिभट्ट, आदित्य दारा, पुष्पेंद्र गुप्ता, आदेश मारवाड़ी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Next Post

15 अशासकीय महाविद्यालयों का वेतन जारी कर चुकी है सरकार: उच्च शिक्षा निदेशक

सरकार को बेवजह बदनाम कर रहे हैं अशासकीय महाविद्यालय के शिक्षक छात्र संगठनों की शिकायत पर शासन ने दिये हैं जांच के आदेश देहरादून। उच्च शिक्षा निदेशक डा. कुमकुम रौतेला ने एक बयान जारी कर बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 15 अशासकीय महाविद्यालयों का वेतन जारी कर दिया […]

You May Like