केंद्रीय मंत्री वैष्णव और रिजिजू ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात

Prashan Paheli
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रिजिजू ने शनिवार को अलग-अलग उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की। केंद्रीय मंत्रियों के अलावा संसद सदस्यों और राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने भी उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, “केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज उप-राष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।” एक अन्य ट्वीट किया, “केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज उप-राष्ट्रपति निवास में माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।” उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, “लोकसभा सांसद पिनाकी मिश्रा, राज्य सभा सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने आज उपराष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।” एक अन्य ट्वीट में कहा, “राजस्थान सरकार में मंत्री उदयलाल अंजना, लालचंद कटारिया और राजेंद्र सिंह यादव ने उपराष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
Next Post

उत्तराखंड के 3 जनपदों में बदल फटे, राहत बचाव कार्य जारी

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार बारिश ने फिर कहर बरपाया है। देहरादून, पौड़ी और टिहरी में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। कई लोगों के लापता हो गए हैं जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया है। सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने शनिवार को […]

You May Like