युवक की हत्या के मामले में मामा-भांजा गिरफ्तार
हरिद्वार: कोतवाली लक्सर क्षेत्र के अकोढा कलां गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपतों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित मामा-भांजे हैं। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के शक के चलते युवक की हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढा कलां गांव निवासी विशाल की ओसपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में उसके चाचा जगबीर के साले रजनीश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय लोगों के समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्ष अकोढा कलां गांव लौट आए। शाम के समय विशाल अपने स्वजनों के साथ अपने घर में मौजूद था। इसी दौरान नशे की हालत में उसका रिश्ते का मामा रजनीश उसके घर पहुंचा और तमंचा निकालकर विशाल के सिर पर गोली मार दी।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया जबकि गोली लगते ही विशाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उसके बाद विशाल के भाई सुगम चौधरी ने अपने रिश्ते के मामा रजनीश, निवासी सिरसका, थाना नकुड़, जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) व अपने चाचा जगबीर और चचेर भाई रितिक पर मिलकर भाई विशाल की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद लक्सर कोतवाली पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी थी। बीते दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
पुलिस ने हत्या में शामिल रजनीश और रितिक नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक विशाल के अपनी चाची के साथ अवैध संबंध थे। अवैध संबंधों के शक में चाची के भाई रजनीश और उसके भांजे रितिक ने मिलकर विशाल की हत्या का प्लान किया था। प्लान के तहत विशाल की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के रिश्ते के मामा रजनीश व उसके भांजे रितिक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।