सत्ता के अहंकार मैं जनता का खुलेआम अपमान उक्रांद क़तई बर्दाश्त नहीं करेगा:दीपक रावत

Prashan Paheli

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर देहरादून ने भाजपा सरकार के कबीना मंत्री बंशीधर भगत के बार बार मुख्यमंत्री बदलने पर प्रदेश की जनता को अपमानित करने वाले बयान के विरोध में भाजपा का पुतला दहन किया गया।

महानगर अध्यक्ष श्री दीपक रावत ने कहा की भगत के इस बयान से भाजपा का अहंकार छलकता है, जिस जनता ने भाजपा को विराट बहुमत दिया भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री द्वारा सत्ता के अहंकार मैं उस जनता का खुलेआम अपमान उक्रांद क़तई बर्दाश्त नहीं करेगा । महानगर कार्यकारी अध्यक्ष किरण रावत ने कहा की भाजपा का जनता को मान सम्मान सिर्फ़ एक दिखावा भर है जो वोट देने वाले दिन तक ही रहता है सरकार बनते ही भाजपा का जनता के प्रति सब मान सम्मान छूमंतर हो जाता है तथा सरकार बनते ही भाजपा और उसके मंत्री जनता को अपमानित करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते । भाजपा बार बार मुख्यमंत्री बदलकर प्रदेश की जनता को अपमान का घाव दे रही है और बंसीधर भगत जेसे पार्टी के वरिष्ठ मंत्री अपने अहंकार युक्त बयान से उन घावों पर नामक छिड़क रहें हैं ।

कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमिला रावत , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट , लतफ़त हुसैन , सुनील ध्यानी , दीपक माधवल, मीनाक्षी सिंह , दिनेश नेगी , अशोक नेगी, अभिषेक बहुगुणा, संजय बहुगुणा, वीरेंद्र रावत, शिवप्रसाद सेमवाल, सुलोचना इष्टवाल, सुरेश आर्य , देवेंद्र रावत, सीमा रावत, कमलाकांत, आदित्य खरोला, अनिल ढोभाल आदि उपस्थित थे।

Next Post

जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी

देहरादून।जगजीवन राम, जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता है, एक राष्ट्रीय नेता, एक स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के एक योद्धा थे उनका एक महान व्यक्तित्व था और प्रतिबद्धता, समर्पण और समर्पण के साथ भारतीय राजनीति में आधी सदी से अधिक लंबी पारी खेली। उनकी पुण्यतिथि पर आज अनुसूचित जाति […]

You May Like