राष्ट्रपति भवन में संग्रहालयों और विरासत भवनों के आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरु

Prashan Paheli
नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के सहयोग से गुरुवार को राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में संग्रहालयों और विरासत भवनों के आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। पहले दिन, वक्ताओं ने आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता की आवश्यकता और किसी भी आपदा की स्थिति में नुकसान को कम करने के लिए हितधारकों को प्रशिक्षित करने के लिए ज्ञान प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने विरासत भवनों में आपदा प्रबंधन के महत्व पर भी प्रकाश डाला और आपदा प्रबंधन के लिए प्रभावी दिशा-निर्देश और प्रतिक्रिया तंत्र तैयार करने पर जोर दिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विरासत भवनों, संग्रहालयों और सांस्कृतिक विरासत पर विशेष ध्यान देने के साथ आपदा प्रबंधन के प्रति राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और अन्य हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा करना है। दो दिवसीय (7-8 जुलाई) कार्यशाला के दौरान विभिन्न सत्रों में प्रतिभागी आपदा प्रबंधन अधिनियम के विभिन्न पहलुओं, आपदा प्रबंधन ढांचा और दिशानिर्देश, आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सेंडाई फ्रेमवर्क (एसएफडीआरआर) और आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर प्रधानमंत्री का 10 सूत्रीय एजेंडा आदि के बारे में जानेंगे।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने “राइज इन उत्तराखण्ड” कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, प्रदर्शनी का किया अवलोकन

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित “राइज इन उत्तराखण्ड” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न उपक्रम एवं विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। […]

You May Like