कोविड टीके के फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले दो सेंटर सील

Prashan Paheli

हरिद्वार: हरिद्वार में कोविड टीकाकरण के फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले दो सेंटरों को एसडीएम पूरन सिंह राणा ने सोमवार को छापा मारकर सील कर दिया। सेंटरों में फर्जी प्रमाणपत्र बनाए जाने की किसी व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। सेंटरों को सील कर आरोपियों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करवाने वाले कई सेंटर संचालित होते हैं। इनमें ऑनलाइन भूमि एवं अन्य प्रमाणपत्र डाउनलोड कर लोगों को मुहैया कराए जाते हैं। दो सेंटरों में कोविड टीकाकरण के फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर देने की शिकायत थी। जांच में शिकायत सही पाई गई और सोमवार को छापा मारा गया। एसडीएम ने बताया कि केविन केयर रोशनाबाद में सोनू शर्मा के केंद्र पर छापा मारा गया।

सोनू शर्मा सिकंदर नाम के व्यक्ति का फर्जी कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र बनाता पकड़ा गया। दूसरा केंद्र सलमान का है। सेंटर पर सुनीत कुमार नाम के व्यक्ति का फर्जी कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र बनाते सलमान को दबोचा गया। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि दोनों लोगों के पास किसी भी प्रकार की मेडिकल संबंधी कोई डिग्री नहीं है।

छापे में जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के अलावा राजस्व से उपनिरीक्षक अरविंद सैनी, आशीष ममगाई और प्रवीन कुमार आर्य मौजूद रहे। एसडीएम ने सिडकुल पुलिस को बुुलाकर दोनों आरोपियों को उनके हवाले कर दिया। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

सिडकुल में फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने वाले कई अन्य सेंटर भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। अभी तक इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया था। अज्ञात व्यक्ति की शिकायत पर हुई इस कार्रवाई के बाद सेंटर संचालकों और फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने वालों में हड़कंप मचा है।

Next Post

यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला बनीं इगा स्विएटेक

न्यूयॉर्क: विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विएटेक ने न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्विएटेक ने सोमवार रात खेले गए अंतिम 16 मुकाबले जूल निमेयर को शिकस्त दी। लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में स्विएटेक ने […]

You May Like