चरस के साथ दो गिरफ्तार

Prashan Paheli

हरिद्वार: रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अवैध चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को चेकिंग दौरान मतलबपुर तिराहे के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका।

तलाशी लेने पर दानिश पुत्र इलियास निवासी ग्राम खुजैडा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के पास से 2.080 किलोग्राम तथा गुलजार पुत्र जामू निवासी मोहल्ला कस्सावन शाहपुर थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के पास 1.950 किलोग्राम से ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह बिहार में कपड़े की फेरी का काम करते थे। वहां पर एक इकबाल नाम का व्यक्ति जो अपने आप को नेपाल का बताता था, उससे हम खरीद कर रुड़की में बेचने के लिए आए थे।

Next Post

आयुष्मान योजना: शून्य से चार वर्ष आयु के 10097 बच्चों का उपचार

देहरादून: घरों के आंगन में लाडलों की इस चहचहाहट को स्वस्थ बनाने में आयुष्मान योजना वरदान साबित हो रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक शून्य से चार वर्ष आयु के 10097 बच्चों का उपचार पूरी तरह से निशुल्क उपचार आयुष्मान योजना के तहत हुआ है। अब तक […]

You May Like