रुद्रपुर: आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी ने गश्त के दौरान इमिग्रेशन के कार्यालयों में चोरी की योजना बना रहे दो युवकों को दबोच लिया है।
पुलिस के अनुसार दोनों युवक ओवरब्रिज के नीचे बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने उनके कब्जे से चाबियों का गुच्छा एवं दो चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी दिनेश परिहार पुलिस टीम के साथ शनिवार की देर रात निजी वाहन से भूरारानी रोड से ओवरब्रिज की ओर गश्त कर रहे थे। इस दौरान मलिक कालोनी रेलवे क्रासिंग के पास ओवरब्रिज के नीचे दो युवक इमिग्रेशन कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पुलिस की दस्तक की आहट लगते ही दोनों युवक मौके से भागने लगे। तो पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर रवि श्रीवास्तव उर्फ भल्ला निवासी ग्राम पतरसिया थाना बखेड़ा जिला पीलीभीत हाल निवासी रंपुरा और अशोक कुमार निवासी ग्राम नौली थाना बहेड़ी बरेली को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इमिग्रेशन के कार्यालयों में चोरी की योजना बना रहे थे, क्योंकि इमिग्रेशन के कार्यालय बंद होने के बाद वहां कोई मौजूद नहीं रहता है। पुलिस ने दोनों के विरुद्व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।