यातायात पुलिस हरिद्वार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए महिला का खोया पर्स लौटाया

Prashan Paheli

हरिद्वार। यातायात पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार व हो0गा0 सतीश कुमार को ड्यूटी के दौरान चण्डी चौक के समीप एक पर्स सडक पर पड़ा मिला, जिसमें साढे छहः हजार रूपये, आधार कार्ड, ATM कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज थे।
पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल आस पास के ऑटो चालकों व अन्य लोगों से पर्स के संबध में मालूमात करते हुए ये जानकारी भी दी गई कि अगर कोई व्यक्ति पर्स की जानकारी करते हुए आपके पास आए तो आप हमें तुरंत सूचित करना। पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान भी उक्त पर्स के बारे में लगातार प्रयास करते रहे।

काफी देर की खोजबीन के बाद एक महिला द्वारा पर्स खोने के संदर्भ में वहां उपस्थित ऑटो वालों को पूछा गया, जिस पर पूर्व से प्रयासरत यातायात पुलिसकर्मियों को अवगत कराया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा पूछताछ/जानकारी कर पर्स को उक्त महिला के सुपुर्द कर दिया गया।

महिला ने बताया कि वह पौडी जनपद की निवासी है तथा अपने किसी कार्य हेतु हरिद्वार आयी थी, उसी दौरान उसका पर्स कही गिर गया व बताया कि यदि यह पर्स किसी ओर के हाथ लगता तो शायद न मिल पाता परंतु पुलिस जवानों की ईमानदारी के कारण उसे उसका खोया पर्स व रूपये प्राप्त हो गयेे और वह बड़ी दुविधा में फॅसने से बच गयी। महिला व आमजन द्वारा पुलिसकर्मियों की ईमानदारी पर उनकी जमकर प्रशंसा की गयी।

Next Post

कुंभ मेले के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद में चलाया जा रहा सघन सत्यापन अभियान

हरिद्वार। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा जनपद के सभी थाना व चोकी क्षेत्रों में किरायेदारों/बाहर से आए लोगों/घनी बस्तियों आदि क्षेत्रों में एक सघन सत्यापन अभियान से चलाया जा रहा है। साथ ही मुनादी के माध्यम से सभी भवन स्वामियों को जागरुक किया गया कि कोई भी […]

You May Like