सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्रों के प्रदर्शन के बाद हथियारों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगाें को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
दरअसल, कलियर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर कुछ युवकों ने अवैध शस्त्रों को लहराने और प्रदर्शन के फोटो और वीडियो वायरल पोस्ट किए थे। फोटो और वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लिया। थानाध्यक्ष पिरान कलियर के नेतृत्व में टीम का गठन कर वायरल खबर की जांच की गई। पड़ताल के बाद पुलिस ने शुभम पुत्र मांगेराम के कब्जे से एक देशी तमंचा, दो अदद जिन्दा कारतूस, मोनी कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र चन्द्रपाल निवासी उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस व अक्षय कुमार पुत्र अमरसिंह निवासीगण ग्राम हबीबपुर निवादा थाना पिरान कलियर, हरिद्वार के कब्जे से एक रिवॉल्वर और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।