देहरादून में मकान ढहने से शिशु समेत तीन की मौत

Prashan Paheli

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र की काठ बंगला बस्ती में भारी बरसात से घर ढहने से 10 दिन के शिशु (लड़का) और दो महिलाओं की मौत हो गई। जिलाधिकारी सोनिका और स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी को देखते हुए मसूरी में आज सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

आपदा नियंत्रण कक्ष को सोमवार सुबह काठ बंगला बस्ती में मकान ढहने और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दो महिलाओं और शिशु का शव बरामद किया है।

जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों के साथ सौड़ा सरोली पुल का निरीक्षण किया है। उन्होंने पुल की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मृतकों की पहचान संगीता (22) पत्नी दिनेश निवासी काठ बंगला थाना राजपुर जनपद देहरादून, दिनेश के नवजात शिशु और लक्ष्मी (28) पत्नी मन्नू राजपुरा हल्द्वानी के रूप में हुई है। लक्ष्मी अपने भाई दिनेश के घर आई हुई थी। मौसम विज्ञान विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए ऑरेज और येलो अलर्ट जारी किया है।

Next Post

चांद की कक्षा के लिए आज उड़ान भरेगा नासा का राकेट

केप केनेवरल: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का ‘मेगा मून राकेट’ प्रक्षेपण स्थल पर आकाशीय बिजली गिरने के बावजूद आज (सोमवार) अपने सफर पर रवाना होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 98 मीटर का यह प्रक्षेपण यान नासाका अब तक का सबसे शक्तिशाली राकेट है। यह नासा के ‘अपोलो’ अभियान […]

You May Like