नहीं रहा दुनिया का सबसे गंदा शख्स, नहाते ही तोड़ा दम

Prashan Paheli
नई दिल्ली: दुनियाभर के ‘सबसे गंदे आदमी’ के नाम से पहचाने जाने वाले ईरान के शख्स की आखिरकार मौत हो गई है। 94 साल की अमौ हाजी लगभग 60 सालों से नहीं नहाए थे। द गार्डियन की खबर के अनुसार उन्होंने ईरान के देजगाह गांव में बीते रविवार को आखिरी सांस ली। ईरान न्यूज के अनुसार हाजी अकेले रहते थे और बीमार पड़ने के डर से 60 सालों से नहीं नहाए थे। हालांकि कुछ महीने पहले उसके गांव के लोगों ने उसे जबरदस्ती नहलाया था, तब हाजी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसे देख लोग चकित थे कि सालों तक न नहाने का हाजी का रिकॉर्ड सच में था। हाजी ईंट की एक खुली झोपड़ी में रहते थे और अपनी युवा अवस्था में काफी बुरा समय देखने के चलते दिमाग पर प्रभाव पड़ने से वे न नहाने की जिद पर अडिग थे और बीमार पड़ने के डर से 60 सालों तक नहीं नहाए, तेहरान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि हाजी सड़क किनारे मरे जानवरों को खाते थे और जानवरों के मल से भरे पाइप से धूम्रपान करते थे। उनका मानना ​​​​था कि साफ सफाई उन्हें बीमार कर दे। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों में उन्हें एक साथ कई सिगरेट पीते हुए भी दिखाया गया है। उनके अद्वितीय रिकॉर्ड के कारण, उनके जीवन का वर्णन करते हुए, 2013 में ‘द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी’ नामक एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री भी बनाई गई थी। अमौ के जीवित रहते हुए कई विशेषज्ञ ये जानने के लिए भी उनके पास आए कि उनके शरीर में कोई परजीवी तो नहीं है, लेकिन हैरानी की बात है कि उनके शरीर में कोई बीमारी नहीं निकली।जिस तरह का उनका लाइफस्‍टाइल थे. उससे कई रिसर्चर्स भी हैरान थे, क्‍योंकि उनके अनुसार भी ये बुजुर्ग पूरी तरह से फिट थे. देजगाह में रहने वाले स्‍थानीय ग्रामीण कहते हैं कि वह उनकी लाइफस्‍टाइल को देखकर काफी प्रभावित थे।क्‍योंकि वह कभी बीमार नहीं हुए थे।न ही वह किसी बैक्टेरिया की चपेट में आए।
Next Post

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाई दूज की दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह के पर्व भाई दूज पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा- “भाई-बहन के बीच स्नेह और विश्वास के प्रतीक, भाई-दूज पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आइए इस पावन अवसर पर, सभी […]

You May Like