गंगा सभा के चुनाव का बिगुल बजा, चुनाव अधिकारी नियुक्त

Prashan Paheli
हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध हरि की पौड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा के चुनाव का बिगुल बज गया है। श्रीगंगा सभा के चुनाव 30 जनवरी 2023 को निर्विघ्न कराने के लिए चुनाव अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है। बुधवार शाम को ज्वालापुर स्थित श्रीलक्ष्मी चंद पुरोहित धर्मशाला में आयोजित प्रधान सभा की बैठक में चुनाव आयोग का गठन कर चुनाव अधिकारियों की भी घोषणा कर दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से अश्वनी जगता को गंगा सभा चुनाव आयोग का अध्यक्ष एवं अजय तुम्बडिया और विकास शर्मा को सदस्य घोषित किया गया। प्रधान सभा की बैठक में श्रीगंगा सभा के चुनाव 30 जनवरी 2023 तक संपन्न कराने की घोषणा की गई। बैठक में तीर्थ पुरोहित पं. श्रीकांत वशिष्ठ सौरभ सिखोला एवं गोपाल पटवर आदि ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न किए, जिसका गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने उत्तर दिया। बैठक में गंगा सभा के सभापति पंडित कृष्ण कुमार ठेकेदार अध्यक्ष प्रदीप झा सहित गंगा सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महामंत्री सहित अन्य पुरोहित लोग उपस्थित रहे।
Next Post

अखिलेश यादव फिर बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी (सपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अखिलेश के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा […]

You May Like