दर्जा राज्यमंत्री ने आगनबाड़ी वर्कर की सुनीं फरियाद

Prashan Paheli

काशीपुर: जसपुर में उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री सायरा बानो आंगनबाड़ी वर्कर की शिकायत पर जांच करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ एक बैठक भी की। वहीं, बैठक में राज्यमंत्री सायरा बानो ने शिकायतकर्ता वर्कर की बात सुनीं. मीटिंग में उपजिलाधिकारी जसपुर भी मौजूद रहे।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने बताया कि एक कर्मचारी की ओर से शिकायत राज्य महिला आयोग में की गई थी, कि उसे पिछले 3 वर्षों से मानदेय नहीं मिला है। विभाग में लगातार उसका शोषण किया जा रहा है और उसके चार्ज का कार्य भी उसे नहीं करने दिया जा रहा है। वहीं अब पीड़िता को उनके पद के अनुसार कार्य दे दिया गया है और उनका रुका हुआ मानदेय भी जल्द ही दिया जाएगा।

Next Post

नगरनिगम ने अवैध रूप से संचालित गौशाला पर लगाया 25 हजार का जुर्माना

देहरादून : वार्ड नंबर 85 के अंतर्गत विष्णुपुरम, मोथरोवाला में आवासीय कालोनी के बीच में अवैध रूप से संचालित हो रही गौशाला के खिलाफ स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने गौशाला संचालक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही गौशाला […]

You May Like