गोपेश्वर: चमोली पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नशे से जागरुकता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस लाइन में विद्यालयों के छात्रों के मध्य निबंध और पेटिंग प्रतियोगिता की गई जिसमें निबंध प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय आदर्श बिष्ट प्रथम और पेंटिंग प्रतियोगिता में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर की अपर्णा प्रथम रही।
पुलिस चमोली की ओर से 12 से 26 जून तक नशे से जागरूकता को लेकर पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता अभियान को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देश पर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस लाइन गोपेश्वर में समाज पर पड़ने वाले ड्रग्स के दुष्प्रभावों के संबंध में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर व केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर के 24 स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग अपने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को नशा ना करने, उसके प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूकता संदेश दिया गया।
नशे से जागरूकता को लेकर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के आदर्श बिष्ट प्रथम, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर की सिद्वी कांडपाल द्वितीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर की अपर्णा प्रथम, केंद्रीय विद्यालय के लक्ष्य किमोठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें पुलिस विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर एडीटीएफ प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी, महिला हेल्पलाइन प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मीता गुसांई, शिक्षिका चन्द्र, हेमलता आदि मौजूद थे।