दस अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

Prashan Paheli
देहरादून: सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर को बंद होंगे। इस यात्रा काल के लिए 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे। अब तक हेमकुंड साहिब में दो लाख 15 हजार श्रद्धालु हेमकुंड में मत्था टेक चुके हैं। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा ने बताया कि मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट दस अक्टूबर को एक बजे दोपहर में बंद कर दिए जायेंगे।
Next Post

मजबूत आंतरिक लोकतंत्र, विचारधारा वाली भाजपा इकलौती पार्टी : नड्डा

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नौ देशों के राजनयिकों के साथ बैठक के दौरान कहा है कि भाजपा भारत की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसके पास मजबूत आंतरिक लोकतंत्र और विचारधारा है। नड्डा ने कहा कि बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सभी पार्टी में […]

You May Like