तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

Prashan Paheli

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाने और राज्य के साथ सहयोग के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद स्टालिन ने ट्वीट किया, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और तमिलनाडु के विकास से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने शतरंज ओलंपियाड 2022 का उद्घाटन करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। माननीय प्रधानमंत्री ने इस आयोजन की मेजबानी करने के भव्य तरीके की सराहना की और बताया कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण था।”

स्टालिन ने इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को अपनी शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री की उनसे यह पहली मुलाकात थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह परिस्थितियों के कारण मुर्मू और धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं ले सके थे।

Next Post

33वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप गूलरभोज में 22 अगस्त से

देहरादून: वॉटर और साहसिक स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए 33वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 22 से 25 अगस्त के बीच होने जा रही है। यह प्रतियोगिता ऊधमसिंह नगर जिले के बौर जलाशय गूलरभोज में होगी। सीनियर महिला और पुरुष वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से […]

You May Like