इजरायल के हमले से दहला सीरिया, मारे गए छह सैनिक

Prashan Paheli

दमिश्क: इजरायल की वायु सेना के विमानों द्वारा गोलान हाइट क्षेत्र से किये गये हवाई हमले में सीरिया के छह सैनिकों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी सीरिया में विरोधी पक्षों के सुलह के लिए स्थापित रूसी रक्षा मंत्रालय के केंद्र के उप प्रमुख मेजर जनरल ओलेग येगोरोव ने दी है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “02 जनवरी को सुबह 2 बजे से 02:06 बजे तक इजरायली वायु सेना के चार एफ-16 विमान गोलान हाइट्स के क्षेत्र से सीरियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश किए बिना दमिश्क के पास दुवाली और ब्ले एयरफ़ील्ड में सैन्य केंद्रों पर निर्देशित मिसाइलोंहमला किया।” उन्होंने कहा, “इस हमले में सीरिया के छह सैनिक मारे गए तथा तीन अन्य घायल हो गए।

Next Post

तीन दिन बाद मिला युवक का शव

उत्तरकाशी: जनपद उत्तरकाशी में शनिवार रात गहरी खाई के नीचे बहती नदी में गिरे एक युवक का शव सोमवार को आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के गोताखोरों (डीप डाइवर्स) ने खोज निकाला। एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने सोमवार को बताया कि 31 दिसंबर 2022 को थाना मोरी द्वारा दो युवकों […]

You May Like