समय से कार्यवाही न करने पर किया निलंबित

Prashan Paheli

देहरादून:  पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऊधमसिंहनगर के थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित दुखद घटना को स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से न लेने, आमजन से समन्वय स्थापित न कर शान्ति, कानून व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति उत्पन्न होने एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही पोस्टों के सम्बन्ध में समय से कार्यवाही न करने के लिए ऊधमसिंहनगर के समस्त सोशल मीडिया माॅनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल के प्रभारी एवं थाना बाजपुर के रात्रि अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र को निर्देशित किया है।

अशोक कुमार ने कहा कि बाजपुर में जो हुआ वह बहुत ही दुखद था। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा, उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Next Post

कुंभ मेले के लिए सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान व एसडीआरएफ के लिए 20 करोड़ रु. की स्वीकृति

देहरादून:  कुम्भ मेला 2021 के अंतर्गत सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान तथा एसडीआरएफ हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 20 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही जनरल टैंटेज कार्य हेतु 11 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 4 करोड़ 77 […]

You May Like