देश के युवाओं में मोदी के प्रति खास आकर्षण: उज्जवल पंडित

Prashan Paheli

*भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित ने विधानसभा रानीपुर में कई नव मतदाता युवाओं को किया सम्मानित
हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित के नेतृत्व में रानीपुर विधानसभा के नए युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया ।
पीठ बाजार ज्वालापुर में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उज्ज्वल पंडित ने कहा कि भारत जनसंख्या का आधे से ज्यादा हिस्सा युवाओं का है और युवाओं की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि 1000 वर्ष तक भी गुलाम रहने के बाद भी भारत आज विश्व में अपनी छवि मजबूती से प्रदर्शित करने में कामयाब है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के प्रति युवाओं में आकर्षण है । देश का युवा उनके विचारों एवं कार्यो से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि पहली बार मत देने वाले मतदाता युवाओं के दिमाग में य़ह रहना चाहिए कि कौन राजनीतिक दल हमारी आवाज बन सकता है । कौन हमारे देश के विकास में बेहतर भूमिका निभा सकता है।
पीयूष चौहान व यश वर्मा ने कहा कि युवा भारत का नारा देने वाला पहला भाजपा पहला राजनीति दल है जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में युवा अपने को सुरक्षित समझ रहा है। ऐसे में हमारे पहले मत का अधिकार भी भाजपा के साथ है। भाजपा जैसा विकल्प कोई हो भी नहीं सकता।
देव शर्मा व उज्ज्वल सिंह ने कहा कि हमे ये खुशी है कि हम पहली बार अपने मत का प्रयोग अपने राज्य के विकास के लिए करेंगे ।आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर हम उत्साहित है l फ़िलहाल भाजपा जैसा कोई राजनीतिक दल नहीं है जो युवाओं की चिंता करे या बिना भ्रष्टाचार के विकास करे। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने वाला राजनीतिक दल ही युवाओं के प्रति अच्छी सोच रख सकता है । इस अवसर पर अभय ग्रोवर, रोहन अरोड़ा, आदित्य शर्मा,अंश वर्मा, मोंटी चौहान,विशाल प्रजापति,अभय शर्मा,अजय चौहान,वंश छाबड़ा,अंकुर चौहान,अभिषेक शर्मा, आकाश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा,जैर अंसारी, रितिक गुप्ता, अंशुल चावला ,कैलाश प्रजापति, राहुल चौहान,निर्मल चौहान, अमर शर्मा, पंकज सैन आदि उपस्थित रहे।

Next Post

सीएम ने किया भंडारीबाग में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को भण्डारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित थे। भण्डारी बाग में बनने वाला यह आरओबी रेस्ट कैम्प, भण्डारी बाग, कारगी चौक एवं महन्त इन्द्रेश […]

You May Like