स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा फ़ैसला , विधानसभा में हुई तदर्थ नियुक्तियां निरस्त , सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल तत्काल प्रभाव से निलम्बित

Prashan Paheli

देहरादून: विधानसभा भर्ती मामले में समिति ने 2016, 2020, 2022 की भर्तियों को पूरी तरह से नियम विरुद्ध बताया है। समिति ने सभी भर्तियों को रद्द करने की सिफारिश की है। समिति ने 2014 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सभी बैकडोर नियुक्यिों को निरस्त कर दिया है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी की प्रेस वार्ता विधानसभा भर्ती को लेकर कही बड़ी बात, कहा कि 2016 की 150 पद, 2020 तक की 6, 2021 तक की 72 भर्ती निरस्त की जा रही है क्योंकि नियुक्ति के लिए ना परीक्षा आयोजित की गई और ना ही किसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई।

वही 6 फरवरी 2003 के आदेश के अनुसार तमाम नियुक्ति को निरस्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला लिया, जिसके लिए शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव.
उपनल द्वारा की गई भर्ती भी की गई निरस्त,32 पदों पर हुई परीक्षा हुई निरस्त

वहीं विधानसभा भर्ती प्रकरण में विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया गया है। देर रात विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को दी।

Next Post

आधी रात ड्यूटी से घर लौट रहे युवक को लुटेरों ने बनाया अपना शिकार, गिरफ्तार

हल्द्वानी: आधी रात ड्यूटी से घर लौट रहे एक युवक को लुटेरों ने अपना शिकार बना लिया, लेकिन पुलिस से नहीं बच सके। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों लुटेरों को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। देवला मल्ला गौलापार निवासी […]

You May Like