हरिद्वार। समस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र व गंगा के घाटों पर फूल, माला, बिंदी, चूड़ी, गंगा जली, प्रसाद बेचने वाले रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पूर्व से घोषित चिन्हित वेंडिंग जॉन में लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर विष्णु घाट पुल से गऊघाट पुल तक गंगा किनारे अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सामाजिक दूरी के साथ मानव श्रृंखला बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने पुनः मेला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन से मांग को दोहराया राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार गंगा के घाटों पर लघु व्यापारियों को स्वतंत्र स्वरोजगार कारोबार करने की अनुमति दिए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कुंभ मेला प्रशासन द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की आजीविका को संचालित करने के लिए समस्त कुंभ मेला क्षेत्र में वेंडिंग जॉन बनाकर असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र व भारत सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही योजनाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा रोड़ी बेलवाला क्षेत्र गंगा के घाटों पर पीढ़ी दर पीढ़ी फूल, प्रसाद, चूड़ी, बिंदी, माला बेचने वाले लघु व्यापारियों को भी कुंभ मेला आयोजन की योजनाओं को मुख्यधारा में लाकर सामाजिक सुरक्षा के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को क्रियान्वित किया जाने से कोविड-19 की वजह से बहुत से बेरोजगार लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर स्वरोजगार के संसाधन उपलब्ध कराए जाने के लिए इच्छा शक्ति के साथ आगे आना होगा।
इस अवसर पर रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष कुमारी मंजू सिंह तोमर, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, महामंत्री दारा सिंह ने संयुक्त रूप से कहा गंगा के घाटों पर दिन प्रतिदिन छोटा रोजगार करने वाले लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का पूर्ण रूप से संरक्षण ना दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सांसद, विधायक मंत्री, मेला प्रशासन, जिला प्रशासन सभी को बारी-बारी से पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में 2012 में नगर निगम प्रशासन के रूप में जिलाधिकारी 600 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का वेंडिंग जॉन चिन्हित किया जा चुका है और वर्ष 2018 में नगर निगम के सर्वे के दौरान 735 रेडी पटरी के स्ट्रीट वंडर्स का पंजीकरण नगर निगम द्वारा किया जा चुका है लेकिन पंजीकरण की कार्रवाई के उपरांत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है यदि शीघ्र ही मेला प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए तो 20 जनवरी स्ट्रीट वेंडर्स डे को पुनः अधिकारियों का घेराव किए जाएंगे।
गंगा के घाटों पर दिन प्रतिदिन अपना व्यापार करने वाले लघु व्यापारियों ने अपने जोरदार प्रदर्शन के साथ मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांगों को दोहराते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल, दीपू मेहरा, मोहित रस्तोगी, अंकित ठाकुर, नरेश सैनी, हरि ओम, चंद्र प्रकाश सैनी, अशोक कुमार, जय सिंह बिष्ट, राधेश्याम, मंजू पाल पूनम माखन, अनीता शर्मा, श्रीमती नीतू अग्निहोत्री, पुष्पा देवी, शांति देवी, गीता देवी, संतोष कमलेश, पुष्पा दास, रीता चौहान, संगीता चौहान, छाया तिवारी, कमलेश आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।