धनतेरस पर सजी दुकानें भरपूर हुई खरीदारी

Prashan Paheli

देहरादून: लगभग दो वर्ष बाद धनतेरस पर्व के अवसर पर बाजार में रौनक दिखी है और भारी संख्या में लोगों ने जमकर खरीदारी की है। धनतेरस के शुभ अवसर पर सुबह से ही बाजारों में दुकानें सजने लग गयी थी।

सुबह दस बजे से ही बाजारों में रौकन दिखायी देने लग गयी थी तो वहीं वाहनो की आवाजाही से जाम की स्थिति भी बनी रही। कहीं-कहीं लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए घंटों लग रहे थे तो वहीं धनतेरस की खरीदारी करने के लिए बाजारों का रूख करते हुए दिखायी दिये।

प्रातकाल से ही बर्तनों की दुकानों पर भीड जमा होने लगी। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग झाडू को भी लक्ष्मी का वास मानते है तथा उनके द्वारा झाडू की खरीदारी अहम मानी जाती है। जिसके चलते झाडू की खरीदारी भी लोगों ने जमकर की। धनतेरस के दिन बाजारों में रौकन को देखकर दुकानदारों के चेहरों पर भी सकून दिखायी दिया।

पल्टन बाजार, मोती बाजार, हनुमान चौक, धामावाला, करनपुर, धर्मपुर, रायपुर, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में स्थित बर्तनों की दुकानों पर सुबह से ही भीड दिखायी दी। आज के दिन लोग बर्तनों की खरीदारी को भी शुभ मानते है और चाहे एक चम्मच ही खरीदें आज के दिन बर्तन को खरीदना अनिवार्य सा हो जाता है। वहीं लोगों की भीड की वजह से बाजारों में जाम की स्थिति भी दिखायी दी कई जगह तो पैदल चलना तक दुर्भर हो रहा था, उसके बाद भी लोगों की भीड में किसी प्रकार की कमी दिखायी नहीं दी।

Next Post

चीन में घमासानर: पूर्व राष्ट्रपति बैठक से निकाले गए, प्रधानमंत्री सेंट्रल कमेटी से बाहर

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरा कार्यकाल प्रदान करने के लिए आयोजित चीनी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में बहुत कुछ ऐसा घटा, जिसकी सूचनाएं छन-छन कर बाहर आ रही हैं। इसमें शी जिनपिंग ने अपनी ताकत दिखाई है। पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को राष्ट्रीय सम्मेलन से […]

You May Like