शिंजो आबे पर हमले से स्तब्ध हूं: राहुल गांधी

Prashan Paheli

नई दिल्ली: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमले की सूचना पाकर स्तब्ध हूं। मैं उनकी सलामती की प्रार्थना करता हूं।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि ‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उन्होंने भारत और जापान के संबंधों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है।’ उन्होंने कहा कि शिंजो आबे के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदना परिवार के साथ है।

पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने कहा कि `मेरे दोस्त पूर्व प्रधानमंत्री आबे पर हुए दुखद हमले से गहरा सदमा लगा है। मेरी प्रार्थऩा उनके और उनके परिवार के साथ है।

Next Post

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की त्रैमासिक बैठक आयोजित

गोपेश्वर: चमोली जिले के विकास खंड थराली में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी और हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में क्षेत्र पंचायत प्रमुख कविता नेगी के मनाने के बाद बैठक आगे बढ़ी। बैठक […]

You May Like