सुरक्षा में चूक : किंग चार्ल्स और कैमिला पर फेंका अंडा, युवक गिरफ्तार

Prashan Paheli
यॉर्क: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक पारंपरिक समारोह में पहुंचने के बाद एक युवक ने दोनों लोगों पर अंडा फेंका। हालांकि इस घटना से दोनों बेफिक्र नजर आए। नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे। समारोह में किंग चार्ल्स ने मां को श्रद्धांजलि भी दी थी और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अनुसरण करने की बात कही थी। इस मौके पर किंग चार्ल्स के साथ उनकी पत्नी क्वीन कंसर्ट कैमिला और उनके बेटे और उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम व नए प्रिंस आफ वाल्स भी मौजूद रहे थे। source-हिन्दुस्थान समाचार
Next Post

निर्मल पंचायती अखाड़े पर कब्जे को लेकर फिर हुआ विवाद

हरिद्वार: श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अखाड़े के दूसरे गुट के कब्जे के प्रयास से विवाद ने फिर से तूल पकड़ लिया। हालांकि पुलिस प्रशासन की सूझबूझ के चलते विवाद बढ़ने से रूक गया। जानकारी के मुताबिक श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में […]

You May Like