अवैध शिकार पर अंकुश लगाने के लिए कॉर्बेट में बढ़ा दी गई है सुरक्षा

Prashan Paheli
देहरादून: नए साल की पूर्व संध्या और क्रिसमस के मद्देनजर राज्य के वन विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है कि शिकारी कॉर्बेट के वन्यजीव क्षेत्र में प्रवेश न करें. जिम कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने कहा, ‘कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क की अत्यधिक संवेदनशील दक्षिणी सीमा सहित संवेदनशील स्थानों पर दैनिक गश्त की जाएगी।’ बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर सघन तलाशी व चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान में डॉग स्क्वॉड, मेटल डिटेक्टर, ड्रोन, हाथी का इस्तेमाल किया जाएगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ साकेत बडोला ने कहा, नए साल की पूर्व संध्या का फायदा उठाकर और हिरण, मुंतजक (भौंकने वाले हिरण) और जंगली सूअर जैसे वन्यजीवों का शिकार करके शिकारियों को राजाजी टाइगर रिजर्व में प्रवेश करने से रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Next Post

जंगली जानवरों के हमले में मौत पर अब 15 दिन के भीतर मिलेगा 6 लाख मुआवजा

देहरादून: मानव वन्य जीव संघर्ष में किसी व्यक्ति की मौत होने पर अब चार के बजाय छह लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, गंभीर रूप से घायल होने पर मुआवजा 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। मानव वन्यजीव संघर्ष के मामलों में क्षतिपूर्ति के लिए […]

You May Like