सचिव आरके सुधांशु ने किया निर्माणाधीन उत्तराखण्ड निवास का निरीक्षण

Prashan Paheli

देहरादून। सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी, लोक निर्माण व राज्य संपत्ति रमेश कुमार सुधांशु द्वारा आज नई दिल्ली स्थित निर्माणाधीन उत्तराखण्ड निवास का निरीक्षण किया गया। सचिव सुधांशु द्वारा परियोजना प्रबंधन को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। निर्माणाधीन उत्तराखण्ड निवास के निर्माण का कार्य माह दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर दिया जाये। उत्तराखण्ड निवास का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर इंजीनियर राकेश चन्द्र, परियोजना प्रबन्धन निर्माण इकाई (खेल) उत्तराखण्ड पेयजल निगम, अपर सहायक अभियंता अरविन्द सैनी, उत्तराखण्ड सदन के वरिष्ठ व्यवस्थाधिकारी रंजन मिश्रा, शिवनाथ सिंह, महाप्रबन्धक, हरिओम प्रोजेक्टस् प्रा0 लि0 (कार्यदायी कम्पनी) उपस्थित थे।

Next Post

प्रदेश में 267 कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि 267 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 91811 पहुंच गई है। इनमें 84705 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 11788 सैंपल जांच में निगेटिव […]

You May Like