एसडीआरएफ ने रुद्रप्रयाग – चोपता के बीच फंसे पर्यटक दल को बचाया

Prashan Paheli

देखें वीडियो, भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटक

चोपता। एसडीआरएफ ने रुद्रप्रयाग – चोपता सड़क मार्ग पर भारी बर्फबारी में फंसे 15 सदस्यीय पर्यटक दल को सकुशल बाहर निकाला।उखीमठ पुलिस ने SDRF टीम को बताया कि चोपता मार्ग ज्यादा बर्फ पड़ गयी है l

जिसमे 15 सदस्यीय पर्यटक दल फंसा है। सभी 15 पर्यटक चोपता मार्ग पर घूमने गये थे और रिसोर्ट में रुके थे l अचानक मौसम खराब होने के कारण बर्फ पड़ गयी और सभी यात्री फंस गए।

SDRF टीम निरीक्षक कर्ण सिंह व टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर 15 पर्यटकों तक पहुँच बनायी । और सभी को सुरक्षित बर्फ क्षेत्र से बाहर निकाला।

साथ ही गिरे पेड़ को रेस्क्यू उपकरण की मदद से काटकर मार्ग को सुचारु किया गया व सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

Next Post

गंगोत्री विहार में पार्क का लोकार्पण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री बोले-विकास की गंगा का प्रवाह गंगोत्री विहार से प्रारम्भ होगा देहरादून।  प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गंगोत्री विहार स्थित पार्क के लोकार्पण अवसर पर स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास की गंगा का प्रवाह गंगोत्री विहार से ही […]

You May Like