एसडीआरएफ ने सरखेत आपदा में लापता तीन शव किए बरामद

Prashan Paheli

देहरादून: एसडीआरएफ उत्तराखंड ने जनपद देहरादून में आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत से लापता हुए पांच लोगों में तीन लोगों के शव बरामद किए हैं। इनकी पहचान की जा चुकी है।

बुधवार को एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने एनडीआरएफ और अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन के माध्यम से आपदा के दौरान ग्राम सरखेत, जनपद देहरादून से तीन शवों को बरामद कर लिया है। विगत चार दिनों से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य बचाव इकाइयां लगातार सर्चिंग कर रही थीं। जिन शवों को बरामद किया गया है उनकी पहचान 40 वर्षीय राजेन्द्र सिंह राणा पुत्र रणजीत सिंह राणा जैंदवाड़ी टिहरी गढ़वाल, सुरेन्द्र सिंह पुत्र बीर सिंह 15 वर्षीय विशाल पुत्र रमेश भैंसवाडा के रूप में हुई है।

बीती 19 अगस्त को देर रात आयी आपदा के बाद से सरखेत गांव में बरसाती पानी और मलबा घुस जाने से 05 लोग लापता हो गए थे। इनकी खोजबीन एसडीआरएफ कर रही थी, जिसमें से तीन शव आज बरामद किए गए हैं अन्यों की खोज जारी है।

Next Post

उत्तराखंड कांग्रेस भारत जोड़ों यात्रा के लिए दो नेताओं को दी जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए कांग्रेस एक महामंत्री सहित दो नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड कांग्रेस में भारत जोड़ो यात्रा के लिए पार्टी के प्रदेश महामंत्री पीके अग्रवाल को यात्रा के […]

You May Like