टोंस नदी में गिरी कार को एसडीआरफ ने खोज निकाला, वाहन चालक का शव बरामद

Prashan Paheli

चकराता: चकराता के थाना त्यूनी में त्यूनी क्षेत्र से अटाल को जाने वाली रोड़ पर ग्राम अणु के पास बीते रोज हुई कार दुर्घटना में ऑल्टो कार टोंस नदी में गिरी थी, जिसमे चालक नवीन शर्मा व वाहन की खोजबीन पिछले एक महीने से अभियान जारी था, आज विकास नगर SDRF व गोताखोर की टीम ने सफलता मिली व दुर्घटनाग्रस्त वाहन उक्त स्थल टोंस नदी में तलाशी अभियान के दौरान वाहन का होना पाया गया, वाहन को बाहर निकालने व वाहन चालक की तलाश हेतु SDRF टीम व गोताखोर टीम ने अभियान में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन व नवीन शर्मा का शव बुरी तरह से खराब हालात मे रिकवर कर त्यूनी पुलिस को सौंप दी।

Next Post

गोविंद बल्लभ पंत ने कुली बेगार प्रथा जमीदारी उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईर: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री ने सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत के 135वीं जयंती समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पं. गोविन्द बल्लभ पंत के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ […]

You May Like