विद्यालय कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Prashan Paheli
नैनीताल: बीती रात्रि में नगर के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। बताया गया है कि करीब 52 वर्षीय व्यक्ति नगर के तल्लीताल क्षेत्र में लंघम छात्रावास की सीढ़ियों के पास अचेत अवस्था में मिला। करीब मध्य रात्रि रामलीला देखकर घर लौट रहे कुछ युवकों ने उसे इस अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना देकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। इधर गुरुवार सुबह मृतक के परिजन सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मृत्यु पर शंका व्यक्त की। तल्लीताल थाने से उपनिरीक्षक श्याम बोरा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कार्रवाई कर रहे हैं। उधर तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सागर ने कहा कि स्वाभाविक मृत्यु हो सकती है। शराब पिये जाने की भी अशंका है। सही स्थिति पोस्टमार्टम में पता चलेगी। बताया जा रहा है कि मृतक इसाई समुदाय से हैं, उनकी शिनाख्त सुनील मैसी के रूप में हुई है। वह नगर के एक विद्यालय में कार्यरत थे। परिजनों की ओर से पुलिस को बताया गया है कि वह तल्लीताल रामलीला देखने गये थे। परिजन शोकाकुल हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है।
Next Post

प्रधानमंत्री ने गुजरात को दी 3400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सूरत में 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात का सूरत शहर जनभागीदारी और एकजुटता का एक बेहतरीन […]

You May Like