सतपाल महाराज फिर बने दादा, पुत्र सुयश को हुई कन्या रत्न की प्राप्ति

Prashan Paheli

रीवा रियासत में भी खुशी का माहौल

देहरादून।  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर में खुशियों ने फिर दस्तक दी है। मंत्री सतपाल महाराज को एक बार फिर दादा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनके छोटे पुत्र सुयश रावत को कन्या रत्न की प्राप्ति हुई है। मध्यप्रदेश स्थित रीवा रियासत की बेटी और सतपाल महाराज की छोटी बहू मोहिना सिंह ने शनिवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

मोहिना सिंह रीवा रियासत के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। उनका एक पुत्र भी है। वर्षों बाद परिवार में कन्या रत्न की प्राप्ति होने पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत बेहद खुश नजर आ रहे हैं। पुत्रवधु मोहिना सिंह के मायके रीवा रियासत में भी कन्या रत्न की प्राप्ति पर चारों ओर खुशी का माहौल है।

Next Post

आईपीएल 2024- लखनऊ सुपरजाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 11वें मैच में आज लखनऊ सुपरजाएंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। आंकड़ों के लिहाज से लखनऊ का पलड़ा पंजाब पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मैच खेले गए हैं। इनमें से पंजाब ने एक और लखनऊ […]

You May Like