सैनिक कल्याण मंत्री जोशी दिवंगत जवान के परिजनों से मिले

Prashan Paheli

देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शनिवार को रांझावाला निवासी दिवंगत नायब सूबेदार भरत सिंह असवाल के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे। मंत्री जोशी ने दिवंगत जवान के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से नियमानुसार हर सहयोग उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में राज्य की सरकार परिजनों के साथ खड़ी है।

असम राइफल के दिवंगत नायब सूबेदार भरत सिंह असवाल शिलांग में तैनात थे। 28 साल से सेवारत भरत सिंह अपने पीछे एक 21 वर्षींय पुत्री सोनाली, 23 वर्षीय पुत्र रोहन तथा पत्नी हेमंती देवी को छोड़ गए हैं।

इस अवसर पर शहीद के पिता ठाकुर सिंह असवाल, भगवान सिंह,सूबेदार मेजर शरद सिंह असवाल, यधवीर सिंह असवाल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

भाजपा ने मनाया काला दिवस

नई टिहरी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय में एकत्र होकर 25 जून के दिन को काले दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने कहा कि इस दिन आपातकाल लगाकर देश के लोगों का जो उत्पीड़न किया गया, वहीं इतिहास के पन्नों में काले दिवस के रूप में दर्ज है। आपातकाल […]

You May Like