चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पेनगढ़ गांव में लैंडस्लाइड होने से एक मकान चपेट में आ गया और पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस मकान में एक ही परिवार के 5 लोग दब गए। मौके पर रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. एक शव बरामद किया गया है। जबकि चार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। उनकी हालत गंभीर बताई गई है।
SDRF के अनुसार, शनिवार को जिला कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि थराली पैनगढ़ में दो से तीन मकानों पर मलवा आ गया है, जिसमें 3 से 4 लोगों के दबे होने की संभावना है. मौके पर सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर लैंडस्लाइड के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान से टकरा गया था, जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिसमें पांच लोग दबे हुए थे। SDRF की रेस्क्यू टीम ने एक घायल व्यक्ति को क्षतिग्रस्त लेंटर के नीचे से रेस्क्यू किया और तत्काल अस्पताल भेजा। जबकि एक व्यक्ति लेंटर के नीचे दबा है, उसे निकालने की कोशिश चल रही है. दो घायलों को पहले ही अस्पताल भेज दिया गया है।
एक महिला की मृत्यु हो गई है. कुल चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में इस साल भारी बारिश हुई है. कई जगहों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है।हाल में लैंडस्लाइड की घटनाएं बड़ी हैं. कुछ दिन पहले पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन की दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई थी। धारचूला में तवाघाट लिपुलेख सड़क पर नजंग के पास अचानक से पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभरा कर सड़क पर गिर गया था।गनीमत ये रही कि इस भूस्खलन से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
इस लैंडस्लाइड का वीडियो पास से गुजर रहे एक राहगीर ने बना लिया। इसी तरह केदारनाथ हाइवे पर भूस्खलन (landslide) की घटना सामने आई थी।गनीमत रही थी कि वहां से गुजर रहे वाहन पहाड़ी के मलबे की जद में नहीं आए थे। एक साथ कई टन मलबा और बोल्डर पहाड़ी से हाइवे पर गिरे. गनीमत रही कि पहाड़ी से मलबा गिरता देखकर वाहनों चालक रुक गए. हालांकि, एक यात्री बस को कुछ नुकसान हुआ था।