गुलदार की दहशत में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर- पकड़ा गया आदमखोर गुलदार 

Prashan Paheli

देहरादून। कई क्षेत्रों में दहशत फैलाने वाले गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया है, बता दें इस गुलदार को देहरादून के कीमाड़ी क्षेत्र के पास से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। दो बच्चों की जान लेने और कई लोगों पर जानलेवा हमला करने के बाद वन विभाग की टीम 2 महीनों से इस गुलदार की तलाश में जुटी हुई थी ।

डीएफओ वैभव सिंह के अनुसार इस गुलदार के शिकार करने वाले दाँत यानि की केनायान क्षतिग्रस्त थे जिसकी वजह से यह जानवरों का शिकार करने में असमर्थ था और इंसानी बस्तियों की ओर आसान शिकार की तलाश में अक्सर आता था | गुलदार के पकडे जाने के बाद वन विभाग और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है, फिलहाल इस गुलदार को वन विभाग के संरक्षण में रखा गया है।

Next Post

अदा शर्मा स्टारर बस्तर- 'द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई की झलक

अदा शर्मा स्टारर फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा को अपने बेजोड़ अंदाज में देखा जा सकता है. दर्शकों को लुभाने वाले सभी एलिमेंट से भरपूर यह फिल्म उन्हे एंटरटेन करने की […]

You May Like