राजनाथ सिंह ने वियतनाम के प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह को दी श्रद्धांजलि

Prashan Paheli

हनोई: भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वियतनाम के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह को श्रद्धांजलि दी।

सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने वियतनाम के संस्थापक पिता, प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह के समाधि स्थल का दौरा किया और महान नेता के सम्मान में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट के साथ समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देते हुए फोटो को भी साझा किया है।

हो चि मिन्ह का जन्म 19 मई 1890 को मध्य वियतनाम के ‘ङ्ये आन’ प्रांत के ‘किम लियन’ गांव में हुआ था। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री सिंह वियतनाम की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उनकी वियतनाम यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के साथ समग्र रणनीतिक साझीदारी को मजबूत करना है।

Next Post

मुफ्त राशन के लिए अब दुकानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, फूड ग्रेन एटीएम से मिलेगा खाद्यान्न

देहरादून: सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाले मुफ्त राशन के लिए पात्र लोगों को अब दुकानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उत्तराखंड खाद्य विभाग जल्द ही एक नई योजना शुरू करने जा रहा है। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जिस तरह आम व्यक्ति एटीएम मशीन से अपनी जरूरत […]

You May Like