बेरोजगारों की पीड़ा को देखते हुए परीक्षा/आवेदन शुल्क माफ करने की दिशा में कार्रवाई करे सरकार:रघुनाथ सिंह नेगी

Prashan Paheli

विकासनगर।जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा भिन्न-भिन्न श्रेणी के पदों हेतु आवेदन/परीक्षा शुल्क निर्धारित किया हुआ है।

प्रदेश में लाखों बेरोजगार ऐसे हैं जो नौकरियों हेतु आवेदन करने की सोचते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते नौकरियों हेतु आवेदन नहीं कर पाते हैं, क्योंकि इनको अपने अभिभावकों पर ही आर्थिक रूप से आश्रित रहना पड़ता है ।नौकरियों की प्रत्याशा में बेरोजगारों को परीक्षा/ आवेदन शुल्क चुकाने के साथ-साथ बस किराया एवं दूरदराज के परीक्षा स्थल पर ठहरने/ खाने इत्यादि का बिल चुकाना दूभर हो जाता है। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि बेरोजगारों की पीड़ा को देखते हुए परीक्षा/आवेदन शुल्क माफ करने की दिशा में कार्रवाई करे ।

पत्रकार वार्ता में- मोहम्मद असद व प्रवीण शर्मा पिन्नी थे ।

Next Post

उक्रांद ने राज्य में धारा 371 के अंतर्गत सशक्त एवम प्रभावी भू- क़ानून लागू करने हेतु एक दिवसीय धरने का आयोजन किया

देहरादून।उक्रांद ने राज्य में धारा 371 के अंतर्गत सशक्त एवम प्रभावी भू- क़ानून लागू करने हेतु एक दिवसीय धरने का आयोजन किया । राज्य में धारा 371 लागू करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाने हेतु जिला अधिकारी देहरादून के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया । धरने […]

You May Like