राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए डा. मुखर्जी ने अपना जीवन समर्पित किया : मुख्यमंत्री

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन को समर्पित किया।

बुधवार सुबह मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं जनसंघ के संस्थापक थे। मातृभूमि के प्रति समर्पित उनकी जीवन गाथा सदैव हम सभी को प्रेरित करती रहेगी।

Next Post

बदरीनाथ हाईवे भारी मलबा आने से सिरोबगड़ फिर बंद

गुप्तकाशी: लगातार मलबा और बोल्डर गिरने से एक बार फिर सीरोबगड़ आवाजाही के लिए बाधित हो गया है। बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ के पास निरन्तर मलबा गिरने से अवरुद्ध है। इसका वैकल्पिक मार्ग खांकरा छांतीखाल श्रीनगर वाला रास्ता भी बन्द है। इसके अलावा तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मार्ग पाला कुराली में बन्द है। केदारनाथ […]

You May Like