बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सरस्वती जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

Prashan Paheli

देहरादून। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में प्रेमनगर स्थित साईं मंदिर, शिरडी मंगल धाम में विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ स्वर की देवी मां सरस्वती जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर हवन के बाद भजन गायक देवेंद्र रावत व शारदा सरस्वती द्वारा सस्वर भजन प्रस्तुत किये गए। भजन संध्या के उपरांत प्रसाद वितरण (भंडारे ) का भी आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कैंट के लोकप्रिय विधायक हरबंश कपूर जी का मंदिर के संस्थापक सुरेश चावला एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय जायसवाल व डॉ वी. डी. शर्मा जी द्वारा शॉल व माल्यार्पण से स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन में श्री कपूर जी ने कहा कि बसन्त पंचमी के अवसर पर मूर्ति की स्थापना श्रेष्ठ कर्म है, वाणी की देवी मां सरस्वती की आराधना से हमारी वाणी को श्रेष्ठता मिलती है। धर्म हमें सही जीवन व राह पर चलने का मार्ग प्रशस्त करता है। मंदिर के संस्थापक सुरेश चावला व मंदिर समिति द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
समारोह में देवभूमि पत्रकार यूनियन, रजि. उत्तराखंड की देहरादून इकाई का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल, प्रदेश महासचिव डॉ. वी.डी. शर्मा, शशिकान्त मिश्रा, सुरेश चावला – जिला अध्यक्ष, दीपक गुलानी – जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष – संजय भट्ट, राजकुमार छाबड़ा, रजत शर्मा, संजय कुमार, योगेश सक्सेना, अनुराग सेमवाल, हरप्रीत सिंह आदि मुख्य रूप से सहयोगी रहे।

Next Post

पुलिस महानिदेशक ने ली कुम्भ मेले में स्थायी-अस्थायी पुलों, पार्किंग, पुलिस व्यवस्था और थानों की जानकारी

हरिद्वार। श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार आकर कुम्भ मेला पुलिस व्यवस्था की जानकारी ली गई और कुम्भ मेले में सुगम आवागमन हेतु बन रहे स्थायी-अस्थायी पुलों, पार्किंग और थानों की स्थिति का जायजा लिया गया। बसन्त पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर श्री अशोक कुमार के द्वारा […]

You May Like