प्रभाकर धामी ने जीता राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

Prashan Paheli

देहरादून : प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती और इसे सच साबित करने का कार्य मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के छोटे बेटे प्रभाकर धामी ने किया है। अपने स्केटिंग के खेल कौशल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर अपने नाम प्रभाकर के अनुरूप छोटी सी आयु में प्रसिद्धि प्राप्त की है।

प्रभाकर के स्केटिंग की खास बात ये है कि उन्होंने इसे सीखने के लिए किसी कोच की मदद नहीं ली बल्कि स्वयं ही अपने दैनिक प्रयास के माध्यम से स्केटिंग के गुर सीखे। कुछ दिन पूर्व प्रभाकर ने टोन्सब्रिज पब्लिक स्कूल में आयोजित 21वीं उत्तराखंड राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भी अपना दमखम दिखाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

प्रभाकर की मां गीता धामी ने बताया कि प्रभाकर को बचपन से ही स्केटिंग का शौक है, अक्सर स्कूल से आकर स्केटिंग खेलने की जिद और इस खेल के प्रति ललक से आज प्रभाकर के हौसले को और अधिक मजबूती मिलेगी। प्रभाकर की स्केटिंग खेल कौशल से लगता है कि आगे आने वाले समय में अवश्य वह इसके माध्यम से देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Next Post

उत्तराखंड सरकार जनजाति समाज के संरक्षण के लिए कारपस फण्ड करेगी स्थापित: मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनजाति समाज के विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार जनजाति समाज की कला,संस्कृति संरक्षण के लिए कारपस फण्ड की स्थापना करेगी। राज्य में प्रतिवर्ष जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को राज्य जनजाति शोध संस्थान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी […]

You May Like