अज्ञात हमलावरों ने सिपाही की गोली मारकर की हत्या, कार व मोबाइल गायब

Prashan Paheli

सोनीपत। गांव रूखी के पास देर रात अज्ञात हमलावरों ने हरियाणा पुलिस के मुख्य सिपाही की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। उसका शव आधी रात के बाद गोहाना-रोहतक रोड स्थित गांव रूखी में नीलकंठ ढाबा के पास मिला है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर भिजवाया है। पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। रोहतक के गांव जसिया निवासी कर्मबीर ने बताया कि उनका चचेरा भाई प्रमोद हरियाणा पुलिस में कार्यरत था। वह मोहाना थाना में बतौर मुख्य सिपाही नियुक्त था।

बताया गया है कि प्रमोद सोमवार रात को 11 बजे अपनी कार में सवार होकर थाने से निकले थे। परिवार को देर रात भैंसवान खुर्द पुलिस चौकी से सूचना मिली कि प्रमोद की गोली मारकर हत्या की गई है। वह अपने परिजनों सहित रूखी गांव के पास पहुंचे तो उनके भाई का शव का सड़क किनारे पड़ा मिला। उनके भाई की किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या की है। बताया जा रहा है कि प्रमोद की कार व मोबाइल भी गायब है। पुलिस मामले में कई पहलुओं से जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि रात साढ़े 12 बजे शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर जांच की तो जेब से पुलिस का पहचान पत्र मिला। जिससे प्रमोद की पहचान हो गई। एसीपी सोमबीर व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस की टीमों को हमलावरों का सुराग लगाने के लिए लगाया गया है।

Next Post

उत्कृष्ट कार्य करने वालीं आशा कार्यकत्री सम्मानित

स्पीकर ने आशा बहनों की मेहनत को सराहा कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने “आशा कार्यकर्ता समेल्लन” में आशा बहनों को संबोधित कर सम्मानित किया। चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, जिला आशा प्रशिक्षण केंद्र,आस्था सेवा संगठन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित आशा सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी आशा कार्यकत्रियों […]

You May Like