संदेशखाली विवाद के बीच पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, यहां जानें उनका कार्यक्रम

Prashan Paheli

नई दिल्ली। संदेशखाली विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार शाम को कोलकाता में राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।प्रधानमंत्री मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आएं हैं। इस दौरान वह हुगली और नादिया जिलों में दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे साथ ही कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार रात कोलकाता के राजभवन में रुकेंगे।

राजभवन के एक अधिकारी ने बताया, ‘ऐसी संभावना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम प्रधानमंत्री से मिलने राजभवन पहुंचेंगी। यह बैठक प्रोटोकॉल के तहत होगी हालांकि बैठक का समय अभी तय नहीं है।’ ममता बनर्जी ने इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। ममता ने मनरेगा योजना के तहत कथित बकाये को जारी करने के लिए मोदी से मुलाकात की थी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मुताबिक केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है।

Next Post

देश के शीर्ष नेताओ मे धामी का नाम सुखद, भाजपा के विकास के दावों पर मुहर- चौहान

देहरादून। भाजपा ने देश के प्रभावशाली लोगों की सूची मे उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम उभरकर सामने आने को सुखद बताया और इसे राज्य मे चल रही विकास यात्रा के दावों पर मुहर बताया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सर्वे […]

You May Like