प्रधानमंत्री मोदी आज हैदराबाद में, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लेंगे हिस्सा

Prashan Paheli

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज (शनिवार) से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुरू हो रही है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णय लेने वाला संगठन का प्रमुख निकाय है। इसमें देश के सभी प्रमुख नेता शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले तेलंगाना में पार्टी मामलों के प्रभारी एवं भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने 25 जून को जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद 03 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद के परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री का भाषण एक नई शुरुआत, बदलाव की शुरुआत, तेलंगाना में भाजपा सरकार के गठन की शुरुआत को चिह्नित करेगा। तेलंगाना के हर बूथ से भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जनसभा में शामिल होंगे।

Next Post

ईरान में भूकंप के तेज झटके तीन की मौत

तेहरान: ईरान के दक्षिणी होर्मोजगान प्रांत में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी इरना के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई। […]

You May Like