नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व हाथी दिवस के मौके पर हाथी संरक्षणवादियों की कोशिशों की प्रशंसा की और बीते 08 वर्षों में हाथियों की संख्या में वृद्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि विश्व हाथी दिवस के अवसर पर वे हाथी की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। उन्होंने बताया कि भारत में सभी एशियाई हाथियों का लगभग 60 प्रतिशत है। पिछले 08 वर्षों में हाथियों के लिए संरक्षित क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने इसके लिए हाथियों के संरक्षण में शामिल सभी लोगों की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि हाथी संरक्षण में सफलताओं को मानव-पशु संघर्ष को कम करने के लिए भारत में चल रहे बड़े प्रयासों और पर्यावरण को आगे बढ़ाने में स्थानीय समुदायों और उनके पारंपरिक ज्ञान के बड़े प्रयासों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।