महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा, LPG सिलेंडर के दाम में कटौती का ऐलान

Prashan Paheli

नई दिल्ली। महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए नई सौगात दी है। मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों को 100 रुपये कम करने का ऐलान किया है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के जीवन को आसान बनाना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है

पीएम ने अपने ट्वीट पर लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

https://twitter.com/narendramodi/status/1765938157684441315

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने X अकाउंट पर जानकारी देते हुए इससे महिलाओं के हित की बात कही। पीएम ने कहा, यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवन जीने में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है..

Next Post

सोशल मीडिया पर टॉप में ट्रेंड हुई दलित विरोधी कांग्रेस, आमने-सामने भाजपा- कांग्रेस के दिग्गज

दलित युवक की शिकायत पर हुई पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी – मनवीर चौहान देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के दलित विरोधी रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रति खासी नाराजगी दिखी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया के X […]

You May Like