प्रधानमंत्री मोदी ने पुरातत्वविद् बीबी लाल के निधन पर जताया शोक

Prashan Paheli
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पूर्व महानिदेशक बी बी लाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृति और पुरातत्व में उनका योगदान अद्वितीय है। प्रधानमंत्री ने बीबी लाल के साथ मुलाकात की अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “बी बी लाल एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व थे। संस्कृति और पुरातत्व में उनका योगदान अद्वितीय है। उन्हें एक महान बुद्धिजीवी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने हमारे समृद्ध अतीत के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा किया। उनके निधन से आहत हूं। मेरे विचार उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।” पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता बीबी लाल का शनिवार को निधन हो गया। पुरातत्वविद् बीबी लाल ने अनेक ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की खुदाई की, जिसमें सबसे अधिक ख्याति अयोध्या में विवादित बाबरी ढांचे की नींब में भगवान राम का मंदिर होने की खोज के लिए मिली थी।
Next Post

पथरी शराब कांड में थाना प्रभारी सस्पेंड, मौत का आंकड़ा पहुंचा सात पर

हरिद्वार: जनपद के थाना पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। मामले में पुलिस उच्चाधिकारियों ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शराब कांड के बाद सख्त एक्शन लेते हुए डीजीपी ने सम्बन्धित थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के आदेश […]

You May Like